Bihar Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में राज्य को 'जंगलराज' से मुक्त किया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ऐतिहासिक जनादेश के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगा। इस दौरान शाह ने कहा, "मीडिया वाले बिहार का माहौल पूछते हैं, तो मैं साफ कह देता हूं, NDA बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है। हम बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, और पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं।"