राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने मंगलवार को कहा कि उसे जानकारी मिली है कि एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) बच्चों और उनके अभिभावकों का शोषण कर रही है। NCPCR ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Byju's पर आरोप लग रहे हैं कि कंपनी बच्चों और उनके अभिभावकों के फोन नंबर खरीदकर उन्हें धमकी दे रही है। Byju's पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि कंपनी बच्चों पर दबाव बना रही है कि वो उनके कोर्स खरीदें नहीं तो वह बच्चों का भविष्य बर्बाद कर देगी। बायजू (BYJU's) के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने समन जारी किया है।