एथलेटिव फुटवियर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी नाइकी (Nike) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पदभार संभालने की तैयारी कर रही है। इसलिए उसने मौजूदा साल के अपने सभी बिजनेस लक्ष्यों को वापस लिया है। साथ ही अपने 'इनवेस्टर्स डे' भी स्थगित कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मौजूदा CEO जॉन डोनाहो अपने पद से हटेंगे और उनकी जगह कंपनी के पुराने कर्मचारी इलियट हिल लेंगे। ये बदलाव 4 अक्टूबर से प्रभावी होगा।