Noida News: दिग्गज रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी समूह ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28,440 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट में निवेश का ऐलान किया है। 27 मई को मुंबई के 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित 'इन्वेस्ट यूपी' में कई अन्य कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में लगभग 69,000 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है। हीरानंदानी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने मंगलवार (27 मई) को नोएडा में 28,440 करोड़ रुपये की चिप निर्माण परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसे राज्य के मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल चुकी है।