Get App

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34% बढ़ा, नेट इनकम में 17% का इजाफा

Berkshire Hathaway की नकदी रिकॉर्ड 381.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। कंपनी ने लगातार 5वीं तिमाही कोई बायबैक नहीं किया। वॉरेन बफे जनवरी 2026 में कंपनी का CEO पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रेग एबेल नए CEO होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:35 AM
वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34% बढ़ा, नेट इनकम में 17% का इजाफा
सितंबर 2025 तिमाही में भी Berkshire Hathaway की ओर से बेचे गए शेयरों की संख्या खरीदे गए शेयरों से ज्यादा रही।

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway) का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 13.49 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले यह प्रॉफिट 10.09 अरब डॉलर था। शुद्ध आय भी एक साल पहले से 17 प्रतिशत बढ़कर 30.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 26.251 अरब डॉलर थी।

बर्कशायर हैथवे की नकदी रिकॉर्ड 381.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। सितंबर 2025 तिमाही में भी बेचे गए शेयरों की संख्या खरीदे गए शेयरों से ज्यादा रही। कंपनी ने लगातार 5वीं तिमाही कोई बायबैक नहीं किया। न ही बायबैक करने का कोई ऐलान किया है।

बफे छोड़ रहे हैं CEO का पद

बफे जनवरी 2026 में कंपनी का सीईओ पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी जगह ग्रेग एबेल लेने वाले हैं। ग्रेग एबेल वर्तमान में बर्कशायर हैथवे के गैर-बीमा कारोबारों के वाइस चेयरमैन और Berkshire Hathaway Energy में चेयरमैन और CEO हैं। बफे का कहना है कि वह कुछ मामलों में या अन्य में मौजूद रहेंगे, संभवतः कुछ स्थितियों में मददगार हो सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला ग्रेग के हाथ में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें