बड़ी संख्या में लोगों को निकालने के बाद माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एक बार फिर एंप्लॉयीज बढ़ाना चाहती है। कंपनी के CEO सत्या नडेला का कहना है कि इस बार माइंडसेट AI फर्स्ट वाला रहेगा। BG2 पॉडकास्ट पर निवेशक ब्रैड गेर्स्टनर से बात करते हुए, नडेला ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिर से बढ़ेगी लेकिन AI क्रांति से पहले के मुकाबले 'ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा फायदेमंद' तरीके से।
