GST Collections: भारत सरकार का नवबंर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के जरिए कलेक्शन करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर महीने में हुए GST कलेक्शन से करीब 10.9% अधिक है। हालांकि अक्टूबर महीने के GST कलेक्शन के मुकाबले यह करीब 3.9 कम है। वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने गुरुवार 1 दिसंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
अक्टूबर महीने में सरकार का GST कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं पिछले साल नवंबर में 1.32 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ था।
नवंबर महीने में कम कलेक्शन के बावजूद, यह लगातार 9वां महीना है, जब GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
नवंबर में 1.46 लाख करोड़ रुपये के कुल GST कलेक्शन में से सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 25,681 करोड़ रुपये, जबकि स्टेट जीएसटी कलेक्शन 32,651 करोड़ रुपये रहा। वहीं इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 77,103 करोड़ रुपये रहा है और सेस कलेक्शन 10,433 करोड़ रुपये रहा।
सरकार ने इंटीग्रेटेड GST में से करीब 33,997 करोड़ रुपये सेंट्रल GST और 28,538 करोड़ रुपये स्टेट GST के मद में सेटल किया है। सेटलमेंट के बाद, केंद्र और राज्यों का कुल टैक्स रेवेन्यू क्रमश: 59,678 करोड़ रुपये और 61,189 करोड़ रुपये रहा।
इस वित्त वर्ष में अब तक के GST कलेक्शन को आप नीचे दिए गए ग्राफ में देख सकते हैं-