Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका (Nykaa) की मालिक FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 142% बढ़कर ₹23.32 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹9.64 करोड़ था।