Get App

Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन कंपनी का मुनाफा 142% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Nykaa Q1 Results: फाल्गुनी नायर के ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका का जून तिमाही में मुनाफा 142% बढ़ा है। ब्यूटी और फैशन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। रिजल्ट के साथ जानिए नायका के शेयरों का हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 6:09 PM
Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन कंपनी का मुनाफा 142% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
Nyakaa का कुल ग्राहक आधार अब 4.5 करोड़ तक पहुंच गया है।

Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका (Nykaa) की मालिक FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 142% बढ़कर ₹23.32 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹9.64 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में भी उछाल

पहली तिमाही में नायका का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue from Operations) 23% बढ़कर ₹2,155 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹1,746 करोड़ था। इसमें ब्यूटी सेगमेंट का योगदान 24% बढ़कर ₹1,975 करोड़ हो गया। वहीं, फैशन सेगमेंट से रेवेन्यू करीब 15% बढ़कर ₹171 करोड़ रहा। EBITDA सालाना आधार पर 46% बढ़कर ₹141 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% हो गया।

GMV और ग्राहक आधार में मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें