इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज 21 अक्टूबर को दावा किया कि कंज्यूमर्स की 99 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। खराब सर्विस के कारण पिछले कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक विवादों में रही है। इसके चलते कंपनी को सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, 7 अक्टूबर को, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कंपनी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था। अब कंपनी ने CCPA की नोटिस का जवाब दिया है।