Get App

Ola Electric का CCPA को जवाब, कंज्यूमर्स की 99% शिकायतों का हो चुका है समाधान

Ola Electric ने CCPA नोटिस का जवाब देते हुए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अथॉरिटी द्वारा हाइलाइट की गई 10644 उपभोक्ता शिकायतों में से 99.1 फीसदी का समाधान कंपनी द्वारा ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि के साथ पहले ही कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 10:58 PM
Ola Electric का CCPA को जवाब, कंज्यूमर्स की 99% शिकायतों का हो चुका है समाधान
ओला इलेक्ट्रिक ने आज 21 अक्टूबर को दावा किया कि कंज्यूमर्स की 99 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज 21 अक्टूबर को दावा किया कि कंज्यूमर्स की 99 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। खराब सर्विस के कारण पिछले कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक विवादों में रही है। इसके चलते कंपनी को सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, 7 अक्टूबर को, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कंपनी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था। अब कंपनी ने CCPA की नोटिस का जवाब दिया है।

Ola Electric ने अपने जवाब में क्या कहा?

ओला इलेक्ट्रिक ने CCPA नोटिस का जवाब देते हुए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अथॉरिटी द्वारा हाइलाइट की गई 10644 उपभोक्ता शिकायतों में से 99.1 फीसदी का समाधान कंपनी द्वारा ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि के साथ पहले ही कर दिया गया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके पास अपने वाहनों से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए एक मजबूत मैकेनिज्म है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म Ernst & Young से हाथ मिलाया है, ताकि बिक्री के बाद बढ़ती शिकायतों से निपटा जा सके।

टियर-2 और टियर-3 शहरों पर Ola Electric का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें