Credit Cards

Microsoft जॉइन करेंगे OpenAI के बर्खास्त CEO सैम ऑल्टमैन, पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी रहेंगे साथ

OpenAI के को-फाउंडर और बोर्ड डायरेक्टर Ilya Sutskever के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, इसके अन्य अधिकारियों और टॉप इनवेस्टर्स के साथ वीकएंड पर हुई बातचीत के बाद निष्कर्ष यही है कि ऑल्टमैन OpenAI स्टार्टअप में वापस नहीं लौटेंगे। वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर OpenAI के अंतरिम CEO का पद संभालेंगे

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
OpenAI में CEO के तौर पर सैम ऑल्टमैन की वापसी नहीं होगी।

OpenAI के बर्खास्त सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को नया पड़ाव मिल गया है। वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जॉइन करने जा रहे हैं। इस बारे में कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने घोषणा कर दी है। ऑल्टमैन के साथ ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे। ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। OpenAI के बोर्ड ने 17 नवंबर को को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक से नौकरी से निकाल दिया। OpenAI का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएंगे।

इसके बाद Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया। साथ ही ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

'OpenAI के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध'


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी एक पोस्ट में कहा है, 'हम OpenAI के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित हर चीज के साथ इनोवेशन जारी रखने की हमारी क्षमता में, हमारे कस्टमर्स और पार्टनर्स को लगातार सपोर्ट देने में भरोसा है। हम एम्मेट शीयर और OpenAI की नई लीडरशिप टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। और हम यह खबर साझा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, साथियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट को जॉइन करेंगे। वे एक नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। हम उन्हें उनकी सफलता के लिए जरूरी रिसोर्सेज उपलब्ध कराने के लिए शीघ्रता से आगे बढ़ने की आशा रखते हैं।'

नडेला ने अपनी पोस्ट में 'साथियों के साथ' का उल्लेख किया है। इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट, ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन के साथ उन अन्य लोगों को भी अपने साथ लेगी, जिन्होंने ऑल्टमैन को बर्खास्त किए जाने के बाद OpenAI से इस्तीफा दिया।

एम्मेट शीयर OpenAI के अंतरिम CEO

इससे पहले खबर आ चुकी थी कि OpenAI में CEO के तौर पर सैम ऑल्टमैन की वापसी नहीं होगी। कंपनी के अधिकारियों की उन्हें वापस लाने की कोशिशों के बावजूद यह संभव नहीं हुआ है। द इनफॉरमेशन के मुताबिक, यह बात OpenAI के को-फाउंडर और बोर्ड डायरेक्टर Ilya Sutskever ने कही है। Sutskever ने कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, इसके अन्य अधिकारियों और टॉप इनवेस्टर्स के साथ वीकएंड पर हुई बातचीत के बाद निष्कर्ष यही है कि ऑल्टमैन OpenAI स्टार्टअप में वापस नहीं लौटेंगे। वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर OpenAI के अंतरिम CEO का पद संभालेंगे। ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद कंपनी ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को सीईओ का चार्ज सौंपा था।

OpenAI के Sam Altman मामले में नया अपडेट, निकाले जाने से पहले चिप वेंचर के लिए मांगे अरबों डॉलर

सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद OpenAI के निवेशक, उनकी बहाली को लेकर कंपनी के बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। इसके बाद OpenAI के बोर्ड ने सीईओ के रूप में कंपनी में लौटने के लिए ऑल्टमैन के साथ बातचीत शुरू की थी। वहीं ऐसी भी रिपोर्ट थी कि सत्या नडेला, ऑल्टमैन के संपर्क में हैं और उन्होंने ऑल्टमैन के आगे के कदम में उन्हें सपोर्ट करने का वादा किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।