IT कंपनी ओरेकल कॉरपोरेशन (Oracle Corporation) अपनी क्लाउड यूनिट में छंटनी कर रही है। कंपनी AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च के बीच लागत को कंट्रोल करने की कोशिश में है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि जॉब कट से प्रभावित कर्मचारियों को इस सप्ताह बताया गया कि उनकी नौकरियां खत्म कर दी गई हैं। हालांकि इसमें से कुछ नौकरियां कमजोर परफॉरमेंस के चलते गईं। दूसरी तरफ हायरिंग भी हो रही है।