जापान की जानीमानी अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब देश में जल्द ही इसके रेफ्रिजरेटर यानि फ्रिज और वॉशिंग मशीन नहीं दिखेंगे क्योंकि कंपनी भारत में इन दोनों सेगमेंट से बाहर निकल रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की वैश्विक रणनीति के हिसाब से है। भारत में पैनासोनिक, फ्यूचर रेडी ग्रोथ सेगमेंट्स जैसे होम ऑटोमेशन, हीटिंग वेंटिलेशन एंड कूलिंग (HVAC), B2B सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिकल्स और एनर्जी सॉल्यूशंस, आदि पर फोकस करने के लिए ऑपरेशंस को रीबिल्ड कर रही है।
