Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय केंद्रीय बैंक RBI की कड़ी कार्रवाई से जूझ रही है। अब इसे लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि फिनटेक या प्रौद्योगिकी कंपनी होने के नाते किसी भी एंटिटी को नियामक निरीक्षण से छूट नहीं मिल जाती है। उन्होंने ये बातें नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया फ्यूचर लैब्स के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कही। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नियामकीय मानकों और अनुपालन से जुड़ी जरूरतों के उल्लंघन मामले में कार्रवाई की है और इस पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिया है।
'RBI ने अपने दायरे में की है कार्रवाई'
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एक सेक्टोरल नियामक के पास सेक्टर के भीतर की हर एंटिटी को रेगुलेट करने का पूरा अधिकार है। RBI ने ऐसा किया है और ऐसा करना उनके दायरे में है। उन्होंने आगे कहा कि फिनटेक होना या टेक कंपनी होने का मतलब ये नहीं है कि उसे किसी भी रेगुलेटरी निगरानी से मुक्ति मिल गई है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क 18 से बातचीत में पेटीएम का नाम लिए बना कहा कि वह फिनटेक सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि सरकार फिनटेक को लेकर उत्साहित है और इस सेक्टर में अधिक से अधिक स्टेकहोल्डर्स के साथ जुड़ना चाहेगी।
Paytm पर हुई ये कार्रवाई, CEO ने कही ये बात
पिछले महीने 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए जिसके तहत 29 फरवरी के बाद यह नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगी और क्रेडिट लेन-देन भी नहीं हो सकेगा। केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई KYC से जुड़ी अनियमितताओं के चलते की। 2 फरवरी को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद भी काम करता रहेगा। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) आगे लिखा कि हर चुनौती का एक समाधान होता है और कंपनी पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध है।