Get App

PVR को Avatar 2 और Pathaan की बदौलत रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद, जानिए इन फिल्मों में क्या है खास

PVR के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर का रेवेन्यू कोरोना से पहले के लेवल को पार कर जाएगा। हालांकि, तीसरी तिमाही के पहली तिमाही जैसी अच्छी रहने की उम्मीद नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 5:34 PM
PVR को Avatar 2 और Pathaan की बदौलत रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद, जानिए इन फिल्मों में क्या है खास
इस फाइनेंशियल ईयर में मल्टीप्लेक्स कंपनियों का रेवेन्यू कोरोना से पहले के रेवेन्यू के मुकाबले 6-8 फीसदी ज्यादा रहने की संभावना है।

PVR को आने वाली फिल्मों (New Release) से बहुत उम्मीद है। इस मल्टीप्लेक्स कंपनी (Multiplex Company) का मानना है कि इससे उसके रेवेन्यू में सुधार आएगा। इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) की दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सुस्त रही। पीवीआर को जिन फिल्मों से बहुत उम्मीद है, उनमें हॉलीवुड फिल्म Avatar 2, Circus और Pathaan शामिल हैं। PVR के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर का रेवेन्यू कोरोना से पहले के लेवल को पार कर जाएगा। हालांकि, तीसरी तिमाही के पहली तिमाही जैसी अच्छी रहने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बेंगलुरु में प्रीमियम फॉरमैट Director's Cut के लॉन्च के दौरान ये बातें बताईं। बीते दो साल मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं रहे। कोरोना की महामारी की वजह से लंबे समय तक थिएटर बंद रहे।

18 महीने तक बंद रहे मल्टीप्लेक्सेज

बिजली ने कहा कि मल्टीप्लेक्स 18 महीने तक बंद रहे। उन्हें खुले 9 महीने बीत गए हैं। इसलिए बिजनेस का फिर से बढ़ना तय है। उन्होंने कहा, "FY23 में फुटफॉल्स और ऑक्युपेंसी कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच जाएंगे। अवतार 2 कमाई के मामले में बड़ी फिल्म होगी। यह RRR और KGF 2 के बाद इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी। इसके अलावा पोंगल के बाद और कई फिल्में भी आने वाली हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें