PVR को आने वाली फिल्मों (New Release) से बहुत उम्मीद है। इस मल्टीप्लेक्स कंपनी (Multiplex Company) का मानना है कि इससे उसके रेवेन्यू में सुधार आएगा। इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) की दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सुस्त रही। पीवीआर को जिन फिल्मों से बहुत उम्मीद है, उनमें हॉलीवुड फिल्म Avatar 2, Circus और Pathaan शामिल हैं। PVR के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर का रेवेन्यू कोरोना से पहले के लेवल को पार कर जाएगा। हालांकि, तीसरी तिमाही के पहली तिमाही जैसी अच्छी रहने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बेंगलुरु में प्रीमियम फॉरमैट Director's Cut के लॉन्च के दौरान ये बातें बताईं। बीते दो साल मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं रहे। कोरोना की महामारी की वजह से लंबे समय तक थिएटर बंद रहे।