Rallis India Q1 Results: टाटा ग्रुप की एग्री सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd) ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98% बढ़कर ₹95 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹48 करोड़ था।