रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इनोफिन सॉल्यूशंस (Innofin Solutions) पर 1.99 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने 23 अगस्त को बताया कि उसने यह जुर्माना पीयर-टू-पीयर (P2P) लेंडिंग से संबंधित रेगुलेशन का पालन न करने के चलते लगाया है। इनोफिन सॉल्यूशंस को लेनडेन क्लब (LenDen Club) के नाम से भी जाना जाता है। जांच के बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उसके जवाबों पर विचार करने के बाद RBI ने कहा कि उल्लंघन के लिए मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना उचित है।