टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) को जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने Tata Sons को लिस्टिंग से बचने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज एक्टिविटी में शामिल नहीं होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक टाटा संस RBI द्वारा लिस्ट होने से छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंच गई है और अब RBI से मांगी गई एक अहम आश्वासन देने के लिए तैयार है। बता दें कि टाटा संस ने IPO लाने की अनिवार्यता से बचने के लिए आवेदन किया था, जिसकी RBI द्वारा समीक्षा की जा रही है।