Get App

Tata Sons के लिए लिस्टिंग की जरूरत हो जाएगी खत्म, अगर मान लेगी RBI की यह बात!

सूत्रों के मुताबिक RBI ने Tata Sons से एक लिखित आश्वासन देने को कहा है। इसके तहत, जब टाटा संस अपना NBFC - CIC (कोर इनवेस्टमेंट कंपनी) लाइसेंस सरेंडर करेगा, तो कंपनी भविष्य में किसी भी फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी एक्टिविटी में शामिल नहीं होगी, चाहे वह सीधे तौर पर हो या किसी अन्य तरीके से

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 3:25 PM
Tata Sons के लिए लिस्टिंग की जरूरत हो जाएगी खत्म, अगर मान लेगी RBI की यह बात!
Tata Sons: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने टाटा संस को लिस्टिंग से बचने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज एक्टिविटी में शामिल नहीं होने के लिए कहा है।

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) को जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने Tata Sons को लिस्टिंग से बचने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज एक्टिविटी में शामिल नहीं होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक टाटा संस RBI द्वारा लिस्ट होने से छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंच गई है और अब RBI से मांगी गई एक अहम आश्वासन देने के लिए तैयार है। बता दें कि टाटा संस ने IPO लाने की अनिवार्यता से बचने के लिए आवेदन किया था, जिसकी RBI द्वारा समीक्षा की जा रही है।

RBI ने Tata Sons से क्या कहा?

मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि RBI ने टाटा संस से एक लिखित आश्वासन देने को कहा है। इसके तहत, जब टाटा संस अपना NBFC - CIC (कोर इनवेस्टमेंट कंपनी) लाइसेंस सरेंडर करेगा, तो कंपनी भविष्य में किसी भी फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी एक्टिविटी में शामिल नहीं होगी, चाहे वह सीधे तौर पर हो या किसी अन्य तरीके से। इसका मतलब यह होगा कि अगर टाटा संस अपनी किसी ग्रुप कंपनी को गारंटी देती है, तो वह ऐसा कर सकती है, बशर्ते गारंटी में कोई वित्तीय पारस्परिकता या कंसीडरेशन शामिल न हो। दूसरे शब्दों में, ऐसी गारंटियां प्रो बोनो (बिना शुल्क) आधारित होनी चाहिए।

अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह ट्रांजेक्शन एक बैंक गारंटी जैसा हो सकता है, जिसमें टाटा संस NBFC-CIC लाइसेंस सरेंडर करने के बाद शामिल नहीं हो सकती। हालांकि, टाटा संस को अपने ग्रुप कंपनियों को शुल्क लिए बिना गारंटी देने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें