Get App

Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण

इस खरीदारी के बाद रिलायंस बेवरेज मार्केट में पेप्सी और कोका-कोला जैसे अहम ब्रांड को टक्कर देगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:02 AM
Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण
रिलायंस ने प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से उसके दो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा (Campa) और सोस्यो (Sosyo) को खरीद लिया है.

Reliacne in FMCG Business: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) एफएमसीजी कारोबार में अपना विस्तार कर रही है। इस रणनीति के तहत मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) के स्वामित्व वाली कंपनी ने प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से उसके दो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा (Campa) और सोस्यो (Sosyo) को खरीद लिया है। यह जानकारी सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस खरीदारी के बाद रिलायंस बेवरेज मार्केट में पेप्सी और कोका-कोला जैसे अहम ब्रांड को टक्कर देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कैम्पा और सोस्यो को इस साल ही दोबारा लॉन्च किया जा सकता है।

ईशा अंबानी ने FMCG सेक्टर से जुड़ा किया था ऐलान

रिलायंस की रिटेल इकाई रि्लायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 29 अगस्त को ऐलान किया था कि कंपनी की रिटेल इकाई अब एफएमसीजी सेग्मेंट प्रवेश करने वाली है। इसके बाद रिलायंस द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के दो दिग्गज ब्रांडों को खरीदने की जानकारी सामने आई है। ईशा अंबानी ने ऐलान किया था कि इस साल उनकी कंपनी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस (FMCG) में प्रवेश करेगी। अंबानी के मुताबिक इसका लक्ष्य हर भारतीय की दैनिक जरूरतों के मुताबिक बेहतर क्वालिटी में कम कीमत के प्रोडक्ट्स तैयार करना और उन्हें उपलब्ध कराना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें