Reliacne in FMCG Business: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) एफएमसीजी कारोबार में अपना विस्तार कर रही है। इस रणनीति के तहत मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) के स्वामित्व वाली कंपनी ने प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से उसके दो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा (Campa) और सोस्यो (Sosyo) को खरीद लिया है। यह जानकारी सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस खरीदारी के बाद रिलायंस बेवरेज मार्केट में पेप्सी और कोका-कोला जैसे अहम ब्रांड को टक्कर देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कैम्पा और सोस्यो को इस साल ही दोबारा लॉन्च किया जा सकता है।