Get App

Reliance-Disney के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा, बनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), Viacom18 और Disney ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 6:49 PM
Reliance-Disney के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा, बनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी
Reliance और Disney ने आज 14 नवंबर 2024 को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांडों का मर्जर पूरा कर लिया है।

Reliance-Disney Merger: रिलायंस और डिज्नी ने आज 14 नवंबर 2024 को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70352 करोड़ रुपये है। रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होंगी, जबकि जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

Reliance-Disney ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में दी जानकारी

कंपनियों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि लेन-देन के बाद ज्वाइंट वेंचर का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये आंका गया है। ऊपर बताए गए ट्रांजेक्शन की क्लोजिंग पर ज्वाइंट वेंचर पर RIL का नियंत्रण है और इसमें RIL का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा है।

कंपनियों ने आगे बताया कि ज्वाइंट वेंचर का नेतृत्व तीन CEO करेंगे जो कंपनी को महत्वाकांक्षा और बदलाव के एक नए युग में ले जाएंगे। केविन वाज़ सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि कंबाइंड डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। संजोग गुप्ता स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे।  साथ मिलकर वे अपनी अनूठी ताकत का लाभ उठाकर एक बोल्ड, ट्रांसफॉर्मेटिव विजन विकसित करेंगे जो उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें