Reliance-Disney Merger: रिलायंस और डिज्नी ने आज 14 नवंबर 2024 को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70352 करोड़ रुपये है। रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होंगी, जबकि जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।