रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस समूह की एजीएम में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सब्सिडियरी, रिलायंस रिटेल ने 2021 में स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये आंकड़ा यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और इटली की कुल आबादी के बराबर है।