Get App

रिलायंस रिटेल ने 2021 में यूके, इटली और फ्रांस की आबादी के बराबर ग्राहकों को दी अपनी सेवाएं: ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने इसकी बात की भी जानकारी दी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल इस साल FMCG बिजनेस में दाखिल होने की तैयारी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2022 पर 4:23 PM
रिलायंस रिटेल ने 2021 में यूके, इटली और फ्रांस की आबादी के बराबर ग्राहकों को दी अपनी सेवाएं: ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने कहा, "हमने 2021 में अपने स्टोर में आने वाले 52 करोड़ लोगों का स्वागत किया है। इसमें सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस समूह की एजीएम में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सब्सिडियरी, रिलायंस रिटेल ने 2021 में स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये आंकड़ा यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और इटली की कुल आबादी के बराबर है।

ईशा अंबानी ने कहा, "हमने 2021 में अपने स्टोर में आने वाले 52 करोड़ लोगों का स्वागत किया है। इसमें सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस अवधि में हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.5 अरब विजिट जो सालाना आधार पर का 2.3 गुना की बढ़त दिखाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ग्रोथ जारी रखी है और इसको हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर मिल रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें