Credit Cards

Retail Inflation: महंगाई के मोर्च पर बड़ी राहत, 11 महीने के निचले स्तर पर आई देश की खुदरा महंगाई दर

Retail Inflation: देश की खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.88% पर आ गई, जो इसका 11 महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77% रहा था

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर में भी खुदरा मंहगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट देखी गई थी

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश की खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.88% पर आ गई, जो इसका 11 महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77% रहा था। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार 12 दिसंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। महंगाई दर में यह गिरावट अर्थशास्त्रियों के अनुमानों से भी कहीं अधिक है। मनीकंट्रोल के एक पोल में अर्थशास्त्रियों ने नवंबर महीने में महंगाई दर के 6.4 पर रहने का अनुमान जताया था।

इससे पहले अक्टूबर में भी खुदरा मंहगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट देखी गई थी। इसके साथ यह साल 2022 में पहला मौका है, जब महंगाई दर RBI की 2 से 6 फीसदी की तय की लिमिट के दायरे में रही है। खुदरा महंगाई दर को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर मापा जाता है।

वहीं अगर RBI के 4% के मीडियम-टर्म लक्ष्य की बात करें तो यह लगातार 38वां महीना है, जब खुदरा मंगाई दर इससे ऊपर बना हुआ है। RBI महंगाई दर को काबू में करने के लिए पिछले कुछ महीनों से अपनी नीतिगत ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी कर रहा था।


यह भी पढ़ें- Multibagger Penny Stocks: 7 पेनी स्टॉक्स, जिनमें इस साल आई 1,000% से भी अधिक की उछाल

फूड इंफ्लेशन में आई गिरावट

नवंबर में खुदरा महंगाई दर में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह खाने-पीने से जुड़ी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही। नवंबर में फूड इंफ्लेशनल दर 4.67 फीसदी रहा, जो अक्टूबर में 7.01% था।

नवंबर महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़ों को आप विस्तार से नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-

नवंबर 2022 महंगाई अक्टूबर महीने के मुकाबले बदलाव
खुदरा महंगाई दर 5.88% -0.1%
फूड 4.67% -0.9%
  अनाज 12.96% 1.3%
  मांस, मछली 3.87% -0.7%
  ऑयल, फैट -0.63% 1.3%
  सब्जियां -8.08% -8.3%
  दालें 3.15% 0.4%
क्लॉथिंग, फुटवियर 9.83% 0.6%
हाउसिंग 4.57% 0.3%
फ्यूल, लाइट 10.62% 0.4%
आदि 6.07% 0.4%


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।