रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहने की उम्मीद है। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में टेलीकॉम, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल (ओ2सी) का अच्छा कंट्रिब्यूशन होगा। ओ2सी डिवीजन में मार्जिन बढ़ने की संभावना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि मुश्किल साल के बाद यह स्थिति बेहतर होने का संकेत होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 18 जुलाई को जून तिमाही के नतीजें पेश करेगी।