Get App

RIL Q1 Preview: जून तिमाही में 40 फीसदी बढ़ सकता है रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट

जून तिमाही में Reliance Industries का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.46 लाख करोड़ रह सकता है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2.32 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 6 फीसदी ज्यादा है। जून तिमाही में EBITDA 16 फीसदी बढ़कर 44.961.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:37 PM
RIL Q1 Preview: जून तिमाही में 40 फीसदी बढ़ सकता है रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट
रिलायंस इंडस्ट्रीज 18 जुलाई को जून तिमाही के नतीजें पेश करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहने की उम्मीद है। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में टेलीकॉम, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल (ओ2सी) का अच्छा कंट्रिब्यूशन होगा। ओ2सी डिवीजन में मार्जिन बढ़ने की संभावना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि मुश्किल साल के बाद यह स्थिति बेहतर होने का संकेत होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 18 जुलाई को जून तिमाही के नतीजें पेश करेगी।

मनीकंट्रोल के सर्वे के मुताबिक, जून तिमाही में Reliance Industries का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.46 लाख करोड़ रह सकता है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2.32 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 6 फीसदी ज्यादा है। जून तिमाही में EBITDA 16 फीसदी बढ़कर 44.961.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 21,233.1 करोड़ रुपये रह सकता है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,407 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड EBITDA साल दर साल आधार पर 15.4 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रोथ 2.1 फीसदी रह सकती है। इसमें O2C, डिजिटल और रिटेल बिजनेसेज के अच्छे प्रदर्शन का हाथ होगा। हालांकि, एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) सेगमेंट में थोड़ी कमजोरी दिख सकती है। कंपनी को एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से 9,000 करोड़ रुपये मिले हैं। इस वन टाइम गेंस से टैक्स बाद प्रॉफिट (PAT) को सपोर्ट मिलेगा।

O2C सेगमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें