Get App

RIL succession plan: Mukesh Ambani ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्तराधिकार योजना पेश की, जानिए आकाश, ईशा और अनंत को मिलीं कौन-कौन सी जिम्मेदारियां

RIL के तीन मुख्य बिजनेसेज हैं। इसमें ऑयल रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज आते हैं। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस डिजिटल सर्विसेज के तहत आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 12:17 PM
RIL succession plan: Mukesh Ambani ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्तराधिकार योजना पेश की, जानिए आकाश, ईशा और अनंत को मिलीं कौन-कौन सी जिम्मेदारियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 50.6 फीसदी पहुंच गई है। मार्च 2019 में यह 47.27 फीसदी थी।

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का उत्तराधिकार प्लान आ गया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार (29 अगस्त) को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में सक्सेशन प्लान पेश किया। इसमें अंबानी के बड़े बेटे अकाश (Akash) को टेलीकॉम बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है। बेटी ईशा (Isha) को रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है। छोटे बेटे अनंत (Anant) को न्यू एनर्जी का बागडोर मिला है।

मुकेश अंबानी ने यह साफ कर दिया है कि वह रिटायर होने नहीं जा रहे हैं। पहले की तरह कंपनी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने एजीएम में कहा कि जिस आर्किटेक्चर का उन्होंने ऐलान किया है, उससे कंपनी बतौर एक यूनिट अच्छी तरह से इंटिग्रेटेड बनी रहेगी। इससे मौजूदा बिजनेस के विस्तार और नए ग्रोथ इंजन जुड़ने के बाद भी यह एक सुरक्षित संस्था बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : मशहूर इकोनॉमिस्ट अभिजीत सेन का 72 साल की उम्र में देहांत, जानिए इंडियन इकोनॉमी में उनके योगदान के बारे में

RIL के तीन मुख्य बिजनेसेज हैं। इसमें ऑयल रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज आते हैं। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस डिजिटल सर्विसेज के तहत आता है। रिटेल और डिजिटल सर्विसेज के लिए अलग-अलग सब्सिडियरीज हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) के तहत रिटेल कारोबार आता है। Jio Platforms के तहत डिजिटल सर्विसेज कारोबार आता है। ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक डिविजन है। न्यू एनर्जी बिजनेस भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें