RRBs Listing: ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने और सरकारी बैंकों के बीच कॉम्पटीशन घटाने के लिए सरकार ने 'एक राज्य-एक आरआरबी' की नीति लाई और इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) की संख्या कम हो गई। अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरकार की योजना अगले वित्त वर्ष 2026-27 के आखिरी तक कम से कम आरआरबी को लिस्ट करने की है। इससे पहले 1 मई से प्रभावी 'एक राज्य-एक आरआरबी' की नीति के तहत 26 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरीज में आरआरबी की संख्या अब 28 हो गई है। इनकी करीब 700 जिलों में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का लक्ष्य आरआरबी की छवि को भरोसेमंद बनाने के साथ-साथ स्टेकहोल्डर्स और इंवेस्टर्स के लिए हाई वैल्यू वाले इंस्टीट्यूशंस के रूप में बढ़ावा देना है।