Get App

RRBs Listing: मर्जर के बाद अब लिस्टिंग की तैयारी, FY27 के आखिरी तक लिस्ट हो जाएंगी 5 आरआरबी

RRBs Listing: एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBI) के बाद अब सरकार की योजना अगले वित्त वर्ष 2026-27 के आखिरी तक कम से कम पांच आरआरबी को लिस्ट करने की है। इससे पहले सरकार ने एक मई से देश में ग्रामीण बैंकों की संख्या को 43 से घटाकर 28 करने को हरी झंडी दी थी। जानिए कि आरआरबी की लिस्टिंग को लेकर मानक क्या हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 17, 2025 पर 11:27 AM
RRBs Listing: मर्जर के बाद अब लिस्टिंग की तैयारी, FY27 के आखिरी तक लिस्ट हो जाएंगी 5 आरआरबी
RRBs Listing: ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने और सरकारी बैंकों के बीच कॉम्पटीशन घटाने के लिए सरकार ने 'एक राज्य-एक आरआरबी' की नीति लाई और इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) की संख्या कम हो गई।

RRBs Listing: ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने और सरकारी बैंकों के बीच कॉम्पटीशन घटाने के लिए सरकार ने 'एक राज्य-एक आरआरबी' की नीति लाई और इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) की संख्या कम हो गई। अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरकार की योजना अगले वित्त वर्ष 2026-27 के आखिरी तक कम से कम आरआरबी को लिस्ट करने की है। इससे पहले 1 मई से प्रभावी 'एक राज्य-एक आरआरबी' की नीति के तहत 26 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरीज में आरआरबी की संख्या अब 28 हो गई है। इनकी करीब 700 जिलों में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का लक्ष्य आरआरबी की छवि को भरोसेमंद बनाने के साथ-साथ स्टेकहोल्डर्स और इंवेस्टर्स के लिए हाई वैल्यू वाले इंस्टीट्यूशंस के रूप में बढ़ावा देना है।

RRBs के लिस्ट होने के लिए क्या हैं मानक?

पिछले तीन वित्त वर्षों में न्यूनतम नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए हो।

3 वर्षों से कैपिटल एडेकेसी रेश्यो 9 फीसदी से ऊपर हो। कैपिटल एडेकेसी रेश्यो बैंक के कैपिटल और रिस्क-वेटेड एसेट्स का रेश्यो हैं और यह जितना अधिक होता है, बैंक की सेहत उतनी अधिक मजबूत मानी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें