HCL के फाउंडर शिव नादर ने HCL Corp और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट में दे दी है। उन्होंने ऐसा रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत किया है। HCL Tech ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हिस्सेदारी के ट्रांसफर के बाद रोशनी के पास कंट्रोलिंग स्टेक होगा और वह वामा दिल्ली और HCL Corp में मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएंगी। HCL इंफोसिस्टम्स लिमिटेड ने भी इसी तरह की सूचना दी है।
