हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 से रिकॉर्ड 25 उभरते यूनिकॉर्न बाहर हो गए हैं। हुरून की 20 जून को जारी की गई लिस्ट के अनुसार, इस साल केवल 3 स्टार्टअप ही यूनिकॉर्न बने हैं, जो कि क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो, फिनटेक स्टार्टअप इनक्रेड फाइनेंस और लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप पोर्टर हैं। यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहा जाता है, जिनकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर पर पहुंच जाती है। हुरुन ने 2000 के दशक में स्थापित उन स्टार्टअप्स को भविष्य के यूनिकॉर्न के रूप में क्लासिफाई किया है, जिनकी वैल्यूएशन 20 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच है और जिन्हें अभी सार्वजनिक रूप से लिस्ट नहीं कराया गया है।