Credit Cards

Byju's ने लाया देश में सबसे अधिक विदेशी निवेश, कंपनी के सीईओ का दावा, ED की जांच पर कही ये बात

बायजूज (Byju's) के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) का दावा है कि देश में सबसे ज्यादा किसी स्टार्टअप ने एफडीआई (FDI) यानी विदेशी निवेश लाया है तो वह बायजूज ही है। वहीं सबसे ज्यादा इसी स्टार्टअप ने रोजगार के मौके तैयार किए हैं। ये बातें उन्होंने ईडी के छापे के बाद एंप्लॉयीज को भेजे गिए इनटर्नल मेमो में कही। ईडी के छापे को लेकर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा है

अपडेटेड May 01, 2023 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
इनटर्नल मेमो में बायजूज (Byju's) के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) का कहना है कि ईडी ने अपनी जांच की दौरान जो भी जानकारियां मांगी, उसे पहले ही दिया जा चुका है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने विदेशी निवेश से जुड़े फेमा (FEMA) नियमों के उल्लंघन पर बायजूज (Byju's) के कई ठिकानों पर छापा मारा। इसे लेकर एडुकेशन प्लेटफॉर्म बायजूज के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने एंप्लॉयीज को लिखा है कि विदेशी लेन-देन से जुड़े सभी नियमों का पालन किया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें यह भी दावा किया है कि देश में सबसे ज्यादा किसी स्टार्टअप ने एफडीआई (FDI) यानी विदेशी निवेश लाया है तो वह बायजूज ही है। इसके अलावा उनका कहना है कि बायजूज ने 55 हजार से अधिक टैलेंटड प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार के मौके बनाए जो किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे अधिक है। देश की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजू की वैल्यू एक समय 2200 करोड़ डॉलर की थी। इसने जनरल अटलांटिक, ब्लैकरॉक और सिकोइया कैपिटल जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं।

ED ने शनिवार को मारा था छापा

ईडी ने शनिवार को फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के उल्लंघन को लेकर बायजूज के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने जानकारी दी थी कि बायजूज के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई डॉक्यूमेंट और डिटिजल डेटा जब्त कर लिए गए हैं। ईडी के मुताबिक 2011 से 2023 के बीच बायजूज को 28 हजार करोड़ रुपये का एफडीआई मिला और इसी अवधि में कंपनी ने विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश के रूप में 9754 करोड़ रुपये देश से बाहर भेजा। अब इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है।

Byju's के ऑफिस पर ईडी का छापा, विदेश भेजे गए 10 हजार करोड़ रुपये की हो रही जांच


इस छापे पर Byju's CEO का क्या कहना है

इनटर्नल मेमो में रवींद्रन ने कहा कि कंपनी ने कुछ पैसे विदेशों में अधिग्रहण के लिए भेजे थे। ईडी ने अपनी जांच की दौरान जो भी जानकारियां मांगी, उसे पहले ही दिया जा चुका है। बायजूज ने अपनी ग्रोथ स्ट्रैटजी के तहत देश के बाहर कई अधिग्रहण किए और 9 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लेन-देन रेगुलर बैंकिंग चैनल/आरबीआई के ऑथराइज्ड डील बैंकों के जरिए हुआ है। इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंटेशन और स्टैटुटरी फाइलिंग भी दाखिल किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।