Get App

Byju's News: 'रेस्टोरेंट' में पैसे छिपाए बायजूज ने, लेंडर्स का बड़ा आरोप

Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पर लेंडर्स ने एक रेस्टोरेंट के जरिए पैसे छिपाने का आरोप लगाया है। यह मामला 53.3 करोड़ डॉलर का है। मियामी-डेड काउंटी (Miami-Dade County) कोर्ट में दाखिल कागजात के मुताबिक बायजूज ने पिछले साल ये करोड़ों डॉलर ट्रांसफर किए थे और इस पर लेंडर्स दावा कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 11:57 AM
Byju's News: 'रेस्टोरेंट' में पैसे छिपाए बायजूज ने, लेंडर्स का बड़ा आरोप
Byju's News: लेंडर्स के मुताबिक बायजूज ने कैंशाफ्ट को पैसे भेजे जबकि यह हेज फंड सिर्फ छोटे क्लाइंट्स के मुताबिक ही दिख रहा है।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पर लेंडर्स ने तीन साल पुराने एक हेज फंड में 53.3 करोड़ डॉलर छिपाने का आरोप लगाया है। मियामी-डेड काउंटी (Miami-Dade County) कोर्ट में दाखिल कागजात के मुताबिक बायजूज ने Camshaft Capital Fund फंड को पिछले साल करोड़ों डॉलर भेजा था। इस इनवेस्टमेंट फर्म को विलियम सी मॉर्टन ने शुरू किया था। बायजूज के लेंडर्स के मुताबिक विलियम ने महज 23 साल की उम्र में इसे शुरू किया था और इस प्रकार से उसे निवेश का खास प्रशिक्षण नहीं था।

इसके अलावा अपने पैसों की रिकवरी में लगे लेंडर्स के मुताबिक इस फंड ने एक बार दावा किया था कि इसका मुख्य कारोबार मियामी में IHOP पैनकेक रेस्तरां का है। कोर्ट में दाखिल कागजातों के मुताबिक बायजूज ने जब पैसे भेजे थे, उसके बाद से अब तक विलियम के नाम पर 2023 मॉडल की फेरारी रोमा (2023 Ferrari Roma), एक 2020 लेंबरगिनी हुरकन इवो (2020 Lamborghini Huracán EVO) और एक 2014 रोल्स रॉयस रेथ (2014 Rolls-Royce Wraith) जैसी लग्जरी कारें रजिस्टर्ड हुई हैं।

Camshaft को लेकर क्या है आपत्तियां

लेंडर्स के मुताबिक बायजूज ने कैंशाफ्ट को पैसे भेजे जबकि यह हेज फंड सिर्फ छोटे क्लाइंट्स के मुताबिक ही दिख रहा है। यह न्यूनतम 50 हजार डॉलर का फंड लेती है जो किसी हेज फंड के लिए बहुत ही कम लिमिट है। 2020 में एक्सचेंज फाइलिंग में इसने अपने मुख्य कारोबार का पता 285 NW 42nd Ave दिया था जो इस समय IHOP का पता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें