Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पर लेंडर्स ने तीन साल पुराने एक हेज फंड में 53.3 करोड़ डॉलर छिपाने का आरोप लगाया है। मियामी-डेड काउंटी (Miami-Dade County) कोर्ट में दाखिल कागजात के मुताबिक बायजूज ने Camshaft Capital Fund फंड को पिछले साल करोड़ों डॉलर भेजा था। इस इनवेस्टमेंट फर्म को विलियम सी मॉर्टन ने शुरू किया था। बायजूज के लेंडर्स के मुताबिक विलियम ने महज 23 साल की उम्र में इसे शुरू किया था और इस प्रकार से उसे निवेश का खास प्रशिक्षण नहीं था।