Byju's News: नगदी संकट से जूझ रही दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने कुछ दिन पहले कुछ निवेशकों को राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने के लिए 72 घंटे का अतिरिक्त समय दिया था। हालांकि मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बायजूज के खिलाफ तलवार खींचे हुए निवेशकों का मन राइट्स इश्यू में हिस्से लेने का नहीं है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अभी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। पिछले हफ्ते फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने अपने से असहमत सभी शेयरहोल्डर्स को इस इश्यू में शामिल होने के लिए पत्र लिखा था। 72 घंटे की यह मियाद आज 1 अप्रैल से शुरू हुई है।