रिजर्व बैंक ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) को उन डिजिटल लेडिंग ऐप्स (DLAs) की एक लिस्ट पेश की है जिसका इस्तेमाल रेगुलेटेड एंटिटीज (REs) कर रही हैं। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 7 फरवरी को संसद में बताया कि ऐप स्टोर्स को यह लिस्ट देकर उनसे निवेदन किया गया है कि अपने ऐप स्टोर्स पर सिर्फ इन्हीं ऐप को जगह दें। यह पूरा मामल तब शुरू हुआ था जब मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) को चाइनीज लोन ऐप का खेल पता चला। इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने चाइनीज लोन ऐप पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था। मनीकंट्रोल को पहले ऐसे 58 ऐप्स की लिस्ट मिली थी जिसे गूगल रिव्यू कर रहा था कि इन्हें ऐप स्टोर पर जगह दी जाए या नहीं।
