Elon Musk India Visit: स्पेस कंपनियों से मिलेंगे एलॉन मस्क, दिल्ली में मीटिंग के लिए इन्हें भेजी गई चिट्ठी

Elon Musk India Visit: एलॉन मस्क (Elon Musk) अगले हफ्ते भारत आने वाले हैं। वह यहां करीब 48 घंटे तक रह सकते हैं। इस दौरान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की भारत की कई स्पेस कंपनियों के साथ बैठक हो सकती है। इसे लेकर कई स्टार्टअप्स को सरकार ने कह भी दिया है। जानिए भारत में स्पेस इंडस्ट्री की अभी क्या स्थिति है?

अपडेटेड Apr 17, 2024 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk India Visit: कई स्पेस स्टार्टअप्स ने खुलासा किया है कि उन्हें 22 अप्रैल को नई दिल्ली में Elon Musk के साथ बैठक के लिए आने का आग्रह किया सगया है।

Elon Musk India Visit: एलॉन मस्क (Elon Musk) अगले हफ्ते भारत आने वाले हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स देश की स्पेस कंपनियों से मुलाकात कर सकते हैं। इसे लेकर कई स्टार्टअप्स को सरकार ने कह भी दिया है। जानकारी के मुताबिक स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace), अग्निकुल कॉस्मोस (Agnikul Cosmos), बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (Bellatrix Aerospace) और ध्रुव स्पेस (Dhruva Space) जैसे स्टार्टअप्स ने खुलासा किया है कि उन्हें 22 अप्रैल को नई दिल्ली में मस्क के साथ बैठक के लिए आने का आग्रह किया गया है। इससे भारत यात्रा के दौरान मस्क के कार्यक्रम की एक झलक मिल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह यहां करीब 48 घंटे तक रह सकते हैं।

स्पेस सेगमेंट में कैसी स्थिति है भारत की?

हाल ही में भारत को स्पेस सेगमेंट में कुछ सफलताएं हासिल हुई हैं। यह दुनिया का पहला देश बन गया है जिसका अंतरिक्षयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। यह कारनामा भारत ने पिछले साल किया था। अब इसकी योजना 2025 में पहले क्रू मिशन की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार स्पेस इंडस्ट्री को निजी कंपनियों के लिए खोलने के लिए नीतिगत बदलाव कर रही है। इसके तहत फरवरी में रॉकेट और सैटेलाइट मैनुफैक्चरिंग में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किए गए नियमों को मंजूरी दी गई।


Elon Musk के SpaceX और Tesla के लिए खुल सकता है रास्ता

एलॉन मस्क अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। इस दौरे से उनकी स्पेसएक्स की स्टारलिंक (Starlink) और टेस्ला (Tesla) के लिए रास्ता तैयार सकता है। मस्क ने पिछले साल कहा था कि टेस्ला भारत में महत्वपूर्ण निवेश कर सकती है क्योंकि सरकार विदेशी ईवी ब्रांडों को लुभाने पर विचार कर रही है। स्टारलिंक ने 2021 में भारत में पूर्ण मालिकाना हक वाली यूनिट शुरू की तो थी लेकिन अभी भी यह अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Tesla: 48 घंटे का होगा Elon Musk का भारत दौरा, Starlink सर्विस की कर सकते हैं घोषणा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 17, 2024 8:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।