इन दिनों कई कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इस बीच लेऑफ में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है। जानकारी के मुताबित बेंगलुरु स्थित हेल्थटेक स्टार्टअप हेल्थीफाई ने अब अपने कर्मचारियों को निकाला है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से करीब 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जो कि उसके वर्कफोर्स का 27% है। सूत्रों ने बताया कि छंटनी का असर ज्यादातर सेल्स और प्रॉडक्ट टीमों के कर्मचारियों पर पड़ा।
