Get App

Layoffs: अब इस कंपनी के एंप्लॉइज पर गिरी गाज, 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

बेंगलुरु स्थित हेल्थटेक स्टार्टअप हेल्थीफाई ने अब अपने कर्मचारियों को निकाला है ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से करीब 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जो कि उसके वर्कफोर्स का 27% है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 9:01 PM
Layoffs: अब इस कंपनी के एंप्लॉइज पर गिरी गाज, 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
स्नैपचैट (Snapchat) की पेरेंट कंपनी स्नैप (Snap) ने छंटनी का ऐलान किया है।

इन दिनों कई कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इस बीच लेऑफ में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है। जानकारी के मुताबित बेंगलुरु स्थित हेल्थटेक स्टार्टअप हेल्थीफाई ने अब अपने कर्मचारियों को निकाला है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से करीब 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जो कि उसके वर्कफोर्स का 27% है। सूत्रों ने बताया कि छंटनी का असर ज्यादातर सेल्स और प्रॉडक्ट टीमों के कर्मचारियों पर पड़ा।

रिस्ट्रक्चर

हेल्थीफाई के को-फाउंडर और सीईओ तुषार वशिष्ठ ने छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा कि रिस्ट्रक्चर की कवायद इसलिए की गई क्योंकि स्टार्टअप अपने भारतीय कारोबार EBITDA को लाभदायक बनाना और अमेरिकी बाजार में अपनी पेशकश का विस्तार करना चाहता है। इस बीच हेल्थीफाई ने बताया कि हम अपने प्रभावित कर्मचारियों पर इन परिवर्तनों के प्रभाव को गहराई से समझते हैं और इस दौरान उन्हें व्यापक सैपरेशन पैकेज, विस्तारित बीमा कवरेज और जॉब प्लेसमेंट सहायता सहित मजबूत सहायता प्रदान करेंगे।"

प्रभावित लोगों को मिली सैलरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें