जब अमेरिकी एडुटेक कंपनी कोर्सेरा (Coursera) के CEO जेफ मैग्गियॉनकाल्डा (Jeff Maggioncalda) 2021-22 के दौरान भारत आते थे, तो उन्हें हर कोई इस देश में बिजनेस करने को लेकर आगाह करता था। उन्होंने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया, 'उस वक्त बायूजज (Byju's) तेजी से आगे बढ़ रही थी। जब मैं भारत आता था, तो हर कोई कहता था कि बायजूज आपको निगल जाएगी। मैं कहा करता था कि मुझे नहीं पता, हो सकता है कि ऐसा हो जाए। हालांकि, मेरा अपने काम पर फोकस था। अब भारतीय एडुटेक सेक्टर काफी मुश्किल में है। बहरहाल, यह कारोबार का हिस्सा है।'