MyGate Layoff : कम्युनिटी और सिक्योरिटी मैनेजमेंट स्टार्टअप कंपनी MyGate ने अपने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने फंडिंग विंटर यानी फंडिंग की समस्या के चलते यह निर्णय लिया है। बेंगलुरु स्थित इस स्टार्टअप ने पिछले 15 दिनों में मिड-मैनेजमेंट और जूनियर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। बता दें कि पिछले कुछ समय में कई स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग मिलने में परेशानी हो रही है, ऐसे में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है।