SoftBank पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications और Zomato में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसका मकसद प्रॉफिट बुकिंग है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में न्यू एज कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। सॉफ्टबैक इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल के बताया कि सॉफ्ट दोनों कंपनियों के कुछ शेयर ओपन मार्केट में बेचेगी। इसके लिए ब्लॉक डील का रास्ता नहीं अपनाएगी। यह बिकवाली अगले कुछ दिनों में हो सकती है। जापान की इस इनवेस्टमेंट कंपनी ने जोमैटों के शेयर 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। उसने पेटीएम के शेयर 830-840 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए थे।