Get App

SoftBank ओपन मार्केट में Paytm और Zomato के कुछ स्टॉक्स बेचेगी, जानिए जापानी कंपनी का पूरा प्लान

पिछले कुछ हफ्तों में न्यू एज कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। सॉफ्टबैक इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल के बताया कि सॉफ्ट दोनों कंपनियों के कुछ शेयर ओपन मार्केट में बेचेगी। इसके लिए ब्लॉक डील का रास्ता नहीं अपनाएगी। यह बिकवाली अगले कुछ दिनों में हो सकती है। जापान की इस इनवेस्टमेंट कंपनी ने जोमैटों के शेयर 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 8:21 PM
SoftBank ओपन मार्केट में Paytm और Zomato के कुछ स्टॉक्स बेचेगी, जानिए जापानी कंपनी का पूरा प्लान
15 जून को पेटीएम के शेयर 900 रुपये पर बंद हुए, जबकि जोमैटो के शेयरों का क्लोजिंग प्राइस 74.95 रुपये था। इस साल पेटीएम के शेयर में करीब 70 फीसदी उछाल आया है। जोमैटो का शेयर इस दौरान 24 फीसदी चढ़ा है।

SoftBank पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications और Zomato में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसका मकसद प्रॉफिट बुकिंग है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में न्यू एज कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। सॉफ्टबैक इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल के बताया कि सॉफ्ट दोनों कंपनियों के कुछ शेयर ओपन मार्केट में बेचेगी। इसके लिए ब्लॉक डील का रास्ता नहीं अपनाएगी। यह बिकवाली अगले कुछ दिनों में हो सकती है। जापान की इस इनवेस्टमेंट कंपनी ने जोमैटों के शेयर 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। उसने पेटीएम के शेयर 830-840 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए थे।

इस साल 70% चढ़ा पेटीएम का शेयर

15 जून को पेटीएम के शेयर 900 रुपये पर बंद हुए, जबकि जोमैटो के शेयरों का क्लोजिंग प्राइस 74.95 रुपये था। इस साल पेटीएम के शेयर में करीब 70 फीसदी उछाल आया है। जोमैटो का शेयर इस दौरान 24 फीसदी चढ़ा है। इन कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार का असर इनके शेयरों पर पड़ा है। मनीकंट्रोल ने इस बारे सॉफ्टबैंक की प्रतिक्रिया पूछी थी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें