क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) ने अपने ऐप से कुछ इंटरफेस एलिमेंट्स को हटा दिया है। इन्हें ग्राहकों ने "डार्क पैटर्न्स" का नाम दिया था। ये इंटरफेस एलिमेंट्स कुछ इस तरह से डिजाइन की गईं टैक्टिक्स हैं, जो यूजर्स को अनचाही खरीद के लिए प्रेरित करती हैं। लेकिन रेगुलेटरी प्रेशर के बीच जेप्टो ने इन्हें अपने ऐप से हटा दिया है। इस तरह के बदलाव करने वाली जेप्टो, पहली ई-कॉमर्स कंपनी है।