Get App

Zerodha के ब्रोकिंग बिजनेस में आ सकती है 10-20% की गिरावट, IPO पर CEO नितिन कामत ने दिया यह जवाब

नितिन कामत जल्द ही मोंटे कार्लो में EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कामत को इस साल मार्च में EY एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2024 के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि Zerodha प्राइवेट बने रहने का इरादा रखती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 9:20 PM
Zerodha के ब्रोकिंग बिजनेस में आ सकती है 10-20% की गिरावट, IPO पर CEO नितिन कामत ने दिया यह जवाब
Zerodha वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 10,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) के ब्रोकिंग बिजनेस में 10 से 20 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। यह अनुमान जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने जताया है। यह इसके नियर टर्म बिजनेस आउटलुक का हिस्सा है। CNBC-TV18 के साथ बात करते हुए कामत ने चालू वित्त वर्ष 2025—26 की पहली तिमाही में बाजार गतिविधि में मंदी को इस संभावित गिरावट का कारण बताया। इसके बावजूद जीरोधा अपनी ब्रोकरेज दरों में बदलाव किए बिना वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 10,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

जीरोधा की कॉम्पिटीटर ग्रो अपना IPO ला रही है। ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO का साइज 70 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। इसमें नए शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

क्या Zerodha का भी है IPO का प्लान

नितिन कामत से जब जीरोधा IPO पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कंपनी के पास वह सब करने के लिए पर्याप्त कैश है, जो वे करना चाहते हैं। इसलिए IPO की कोई जरूरत नहीं है। कामत ने CNBC-TV18 की शेरीन भान के साथ बातचीत के दौरान कहा, "हमारा मानना है कि IPO लाने का कोई कारण नहीं है। हमारे जैसी कंपनी के लिए एक्सचेंजों पर लिस्ट होना कठिन है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें