Get App

Zomato ने अपने टॉप मैनेजमेंट में की तीन नई नियुक्तियां, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

कंपनी के बिल्डिंग बिजनेस हेड और हाइपरप्योर के चीफ राकेश रंजन को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है। वहीं प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट रिंशुल चंद्रा को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं ऋषि अरोड़ा को हाइपरप्योर का सीईओ बनाया गया है जो कि रेस्तरां में किराने का सामान पहुंचाने के लिए एक बी2बी बिजनेस है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 19, 2023 पर 11:16 PM
Zomato ने अपने टॉप मैनेजमेंट में की तीन नई नियुक्तियां, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार को तीन टॉप लेवल के अधिकारियों के नियुक्ति का ऐलान किया है

ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार को तीन टॉप लेवल के अधिकारियों के नियुक्ति का ऐलान किया है। कंपनी के बिल्डिंग बिजनेस हेड और हाइपरप्योर के चीफ राकेश रंजन को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है। वहीं प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट रिंशुल चंद्रा को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं ऋषि अरोड़ा को हाइपरप्योर का सीईओ बनाया गया है जो कि रेस्तरां में किराने का सामान पहुंचाने के लिए एक बी2बी बिजनेस है।

ब्लिंकिट के को फाउंडर भी रह चुके हैं ऋषि अरोड़ा

लंबे वक्त तक ब्लिंकिट में एग्जीक्यूटिव का रोल निभा चुके ऋषि अरोड़ा को पिछले साल जुलाई में ब्लिकिंट के को-फाउंडर के तौर पर प्रमोट किया गया था। कपंनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि राकेश, रिंशुल और ऋषि, जोमैटो और ब्लिंकट के साथ अलग अलग रोल में 5 साल से ज्यादा का वक्त बिता चुके हैं। कंपनी ने कहा कि हम मानते हैं कि सक्षम लोगों के नेतृत्व में समय-समय पर बदलाव बिजनेस में नई एनर्जी और तेजी लेकर आता है। इस तरह का नेतृत्व बदलाव लोगों और बिजनेस के लिए भी अच्छा होता है।

Delhivery Q4 Results: मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर ₹159 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 10% गिरावट

सीमित हुआ है जोमैटो का घाटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें