आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट पेश करेंगी। आज बाजार की नजर कई अहम इवेंट्स पर भी होगी। जिसके चलते बाजार में एक्शन दिख सकता है। बता दें कि आज जनवरी 2023 के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसके अलावा फेड बैठक का फैसला आज रात को आने वाला है। विदेशी बाजारों से आज घरेलू शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आज खबरों के दम पर किन शेयरों पर एक्शन दिख सकता है और उन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को बेहतर किया जा सकता है। आइए डालते है एक नजर उन स्टॉक्स पर।