Get App

Stocks in news: बजट के दिन ये शेयर दिखाएंगे कमाल, इन पर बनी रहे नजर

बजट वाले दिन आज खबरों के दम पर किन शेयरों पर एक्शन दिख सकता है और उन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को बेहतर किया जा सकता है। आइए डालते है एक नजर उन स्टॉक्स पर

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 8:46 AM
Stocks in news: बजट के दिन ये शेयर दिखाएंगे कमाल, इन पर बनी रहे नजर
Union Budget 2023: आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट पेश करेंगी।

आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट पेश करेंगी। आज बाजार की नजर कई अहम इवेंट्स पर भी होगी। जिसके चलते बाजार में एक्शन दिख सकता है। बता दें कि आज जनवरी 2023 के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसके अलावा फेड बैठक का फैसला आज रात को आने वाला है। विदेशी बाजारों से आज घरेलू शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आज खबरों के दम पर किन शेयरों पर एक्शन दिख सकता है और उन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को बेहतर किया जा सकता है। आइए डालते है एक नजर उन स्टॉक्स पर।

Vodafone Idea: बोर्ड ने ATC Telecom Infrastructure के लिए 16,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये कंपनी ATC की सबसे बड़ी ग्राहक है।

TTK Prestige: तीसरी तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये रहा है जबकि, पिछले साल दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 91 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान आय 695 करोड़ रुपये रही है।

Lupin: इस कंपनी को USFDA से PEPFAR के तहत Dolutegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide टैबलेट की मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस प्रोडक्ट को भारत के नागपुर फैसिलिटी में उत्पादन होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें