Modi-Xi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की SCO शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई। इसके बाद भारत और चीन की कंपनियों के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में जॉइंट वेंचर (JV) और टेक्नोलॉजी साझेदारी को लेकर बातचीत तेज हो गई है। मनीकंट्रोल को इस उद्योग से जुड़े अधिकारियों के हवाले से बताया है कि दोनों देशों के बीच बेहतर होते रिश्तों के बाद यह गति देखने को मिल रही है। दरअसल ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से वैश्विक सप्लाई चेन पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में यह कदम दोनों सरकारों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने की कोशिश का हिस्सा है।