Get App

Tata Power Renewable Energy की नेपाल मार्केट में एंट्री, Dugar Power से किया करार

TPREL ने नेपाल में रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री को गति देने के लिए यह निर्णय लिया है। टाटा पावर ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में TPREL की स्ट्रेटेजिक एंट्री की शुरुआत है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:12 PM
Tata Power Renewable Energy की नेपाल मार्केट में एंट्री, Dugar Power से किया करार
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) ने नेपाल की कंपनी डुगर पावर (Dugar Power) के साथ समझौता किया है।

रिन्यूएबल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) ने नेपाल की कंपनी डुगर पावर (Dugar Power) के साथ समझौता किया है। TPREL ने नेपाल में रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री को गति देने के लिए यह निर्णय लिया है। टाटा पावर ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में TPREL की स्ट्रेटेजिक एंट्री की शुरुआत है।

टाटा पावर ने अपने बयान में क्या कहा?

यह समझौता सस्टेनेबल एनर्जी की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए स्टेज तैयार करेगा। बयान के अनुसार, “TPREL ने नेपाल के प्रोमिनेंट बिजनेस हाउस डुगर की सब्सिडियरी कंपनी डुगर पावर प्राइवेट लिमिटेड (Dugar Power) के साथ करार किया है।”

यह पार्टनरशिप ऑन और ऑफ-ग्रिड एनर्जी सॉल्यूशन की एक रेंज का उत्पादन करने और क्षेत्र में एनर्जी सस्टेनेबिलिटी के लिए लॉन्ग टर्म कमिटमेंट की शुरुआत करने के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव सोलर टेक्नोलॉजी के लिए तैयार है। यह समझौता नेपाल की विविध ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 1 किलोवाट से मेगावाट लेवल तक स्केलेबल सॉल्यूशन पेश करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें