Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 34% बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च स्थिर रहा और रेवन्यू में वृद्धि हुई। इस आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। जो एक साल पहले इसी अवधि में 852 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवन्यू सालाना 3% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में टेक महिंद्रा का कुल खर्च नियंत्रण में रहा। इसका खर्च मामूली रूप से घटकर 11,952 करोड़ रुपये रह गया। इससे कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।