Get App

Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा के नतीजे शानदार, मैनेजमेंट ने कहा - डील्स की संख्या में 44% की वृद्धि

Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% बढ़ गया। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च स्थिर रहा और रेवन्यू में वृद्धि हुई। आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। जो एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 852 करोड़ रुपये रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:33 PM
Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा के नतीजे शानदार, मैनेजमेंट ने कहा - डील्स की संख्या में 44% की वृद्धि
Tech Mahindra Q1 Results: कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू पहली तिमाही में सालाना 3% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये हो गया। इसका खर्च मामूली रूप से घटकर 11,952 करोड़ रुपये रह गया

Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 34% बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च स्थिर रहा और रेवन्यू में वृद्धि हुई। इस आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। जो एक साल पहले इसी अवधि में 852 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवन्यू सालाना 3% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में टेक महिंद्रा का कुल खर्च नियंत्रण में रहा। इसका खर्च मामूली रूप से घटकर 11,952 करोड़ रुपये रह गया। इससे कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

घटी अमेरिकी आय

अमेरिकी बाजार से होने वाली आय, जो कंपनी की कुल आय का लगभग आधा हिस्सा है, वह पिछले साल की तुलना में 5.9% कम रही।

इस तिमाही में टेक महिंद्रा की शुद्ध नई बुकिंग बढ़कर 80.9 करोड़ डॉलर हो गई। जो पिछली तिमाही में 79.8 करोड़ डॉलर और पिछले वर्ष की इसी अवधि में 53.4 करोड़ डॉलर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें