जापान की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी तोशिबा ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 16 मई को कहा कि वह घरेलू स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में 4000 तक की कटौती करेगी। दिसंबर में तोशिबा को प्राइवेट इक्विटी फर्म जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (JIP) के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने खरीद लिया था। 13 अरब डॉलर की इस डील के बाद तोशिबा को शेयर बाजार से डीलिस्ट कर दिया गया। अब कंपनी के नए मालिक ने अब छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी अपने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम के तहत छंटनी की योजना बना रही है, ताकि कंपनी के कामकाज को पटरी पर लाया जा सके।