Get App

Toshiba Layoff: जापान की कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 4000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

Toshiba Layoff: तोशिबा ने कहा कि वह टोक्यो के मध्य से राजधानी के पश्चिम में स्थित कावासाकी में अपने ऑफिस को शिफ्ट करेगी। कंपनी ने तीन सालों में 10 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि हाल के महीनों में कई कंपनियों ने नौकरी में कटौती की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 7:16 PM
Toshiba Layoff: जापान की कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 4000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी
जापान की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी तोशिबा ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है।

जापान की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी तोशिबा ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 16 मई को कहा कि वह घरेलू स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में 4000 तक की कटौती करेगी। दिसंबर में तोशिबा को प्राइवेट इक्विटी फर्म जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (JIP) के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने खरीद लिया था। 13 अरब डॉलर की इस डील के बाद तोशिबा को शेयर बाजार से डीलिस्ट कर दिया गया। अब कंपनी के नए मालिक ने अब छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी अपने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम के तहत छंटनी की योजना बना रही है, ताकि कंपनी के कामकाज को पटरी पर लाया जा सके।

ऑफिस शिफ्ट करेगी Toshiba

तोशिबा ने कहा कि वह टोक्यो के मध्य से राजधानी के पश्चिम में स्थित कावासाकी में अपने ऑफिस को शिफ्ट करेगी। कंपनी ने तीन सालों में 10 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। हाल के महीनों में कई कंपनियों ने नौकरी में कटौती की घोषणा की है, जिसमें फोटोकॉपियर निर्माता कोनिका मिनोल्टा (Konica Minolta), कॉस्मेटिक्स फर्म Shiseido और इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म Omron शामिल हैं।

Toshiba की कैसी है वित्तीय सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें