Get App

भारत के टेक्सटाइल सेक्टर से गोल्ड तक, ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से किसे हुआ फायदा?

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से ग्लोबल मार्केट में हलचल मची है। हालांकि, भारत के कुछ सेक्टर्स को फायदा हुआ है। इसका असर शेयर मार्केट में उन सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में भी तेजी आई है। डिटेल जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:44 PM
भारत के टेक्सटाइल सेक्टर से गोल्ड तक, ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से किसे हुआ फायदा?
भारतीय टेक्सटाइल और अपैरल (Indian Textile Apparel Companies) कंपनियों को ट्रंप फैसले से काफी फायदा हुआ।

Trump Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को 60 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इससे ग्लोबल मार्केट (Global Markets) में हलचल मच गई। हालांकि, भारत को इस असर से कुछ हद तक राहत मिली। भारतीय कंपनियों के शेयरों पर भी ट्रंप के फैसले का मिला-जुला असर देखने को मिलीा।

आईटी और झींगा फीड सेक्टर में तेज बिकवाली देखने को मिली।लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस फैसले के बाद शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि ट्रंप की नई पॉलिसी से कौन से सेक्टर बेअसर रहे या फिर उन्हें फायदा मिलने की उम्मीद है।

भारतीय टेक्सटाइल कंपनियां

भारतीय टेक्सटाइल और अपैरल (Indian Textile Apparel Companies) कंपनियों को ट्रंप फैसले से काफी फायदा हुआ। हालांकि, इसकी वजह भारत को मिलने वाली छूट नहीं, बल्कि चीन और वियतनाम जैसी बड़ी निर्यातक अर्थव्यवस्थाओं पर लगने वाला भारी शुल्क रहा।

भारत को 27% टैरिफ झेलना पड़ रहा है, लेकिन चीन और वियतनाम को 54% तक का टैरिफ चुकाना होगा। इस बढ़त का असर गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports), रेमंड (Raymond) और अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd.) जैसी कंपनियों पर दिखा, जिनके शेयर 8% से 10% तक चढ़ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें