UKG Layoff: यह साल आधा से अधिक गुजर चुका है लेकिन छंटनी की तलवार अभी थमी नहीं है। अबकी बार इसकी मार यूकेजी के एंप्लॉयीज पर पड़ी है। इसकी मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ने बुधवार को करीब 2220 एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी है। कंपनी के सीईओ क्रिस टॉड ने कहा कि वर्कफोर्स का आकार करीब 14 फीसदी घटाया गया है। इसके अलावा कंपनी के कुछ एंप्लॉयीज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर इस छंटनी के बारे में खुलासा किया। छंटनी के पहले यानी पिछले महीने के आखिरी तक मौजूद डेटा के मुताबिक इसके 15,882 एंप्लॉयीज थे। यह मैसाचुसेट्स में स्थित है और सबसे बड़े सॉफ्टवेयर डेवलपर्स में शुमार है।
