अमेरिकी ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर वेफेयर (Wayfair) लगभग 1650 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से उसे लागत में 28 करोड़ डॉलर से अधिक की सालाना बचत होगी। यह कटौती वेफेयर के कुल वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत है। कंपनी का कहना है कि अब वह साल 2024 में 60 करोड़ डॉलर से ज्यादा के एडजस्टेड EBITDA की उम्मीद कर रही है। छंटनी किए जाने की खबर के बाद वेफेयर के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेफेयर के सीईओ नीरज शाह ने कर्मचारियों को लिखे एक नोट में कहा कि हालांकि हमने कंपनी को भविष्य के लिए फिट करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए लेकिन हकीकत यह है कि वे हमें वहां नहीं पहुंचा पाए, जहां हमें होना चाहिए। शाह का कहना है कि कंपनी का उद्देश्य फ्री कैश फ्लो को अधिकतम करना और कुल शेयर काउंट को कम करना है। कर्मचारियों को लिखे नोट में उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक अवधि के दौरान वेफेयर मैनेजमेंट ने जरूरत से ज्यादा नियुक्तियां कर लीं और मूल सिद्धांतों को भूल गया।
2022 के आखिर तक पूरी दुनिया में 17505 कर्मचारी
वेफेयर अधिक कुशलता से काम करने के लिए अगस्त 2022 से लागत कम करने के लिए कोशिश कर रही है। पिछले साल कंपनी ने 1750 नौकरियों को कट करने की बात कही थी, जो कुल वर्कफोर्स का लगभग 10 प्रतिशत थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के आखिर तक वेफेयर के पूरी दुनिया में 17505 कर्मचारी थे।
शाह के नोट में कहा गया है कि नॉर्थ अमेरिका में सभी कर्मचारियों को जल्द ही इस बारे में ईमेल मिल जाएगा कि उनकी नौकरी है या जा रही है। इसके बाद आगे के स्टेप्स के लिए डिटेल्स प्राप्त होंगी। यूरोप में यह सब शुरू हो चुका है।