अमेरिका बेस्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) वैनगार्ड ने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला की पेरेंट कंपनी ANI टेक्नोलोजिज की फेयर वैल्यू में एक बार फिर कटौती की है। लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चला है कि हालिया मार्कडाउन के साथ ओला की वैल्यूएशन अब लगभग 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में IIFL, एडलवाइस पीई और अन्य कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद आंकी गई वैल्यूएशन 7.3 अरब डॉलर से 74 प्रतिशत कम है।
