Voda Idea-Nokia Deal: वोडाफोन आइडिया के साथ तीन साल की डील होने के बाद नोकिया अब इसके लिए 4जी और 5जी की सबसे बड़ी सप्लायर बन जाएगी। इस सौदे का ऐलान 22 सितंबर को हुआ था। मनीकंट्रोल से बातचीत में एक सूत्र ने कहा कि सौदे के तहत फिनलैंड की इक्विपमेंट कंपनी नोकिया के पास न सिर्फ मौजूदा सर्किल बने रहेंगे बल्कि चेन्नई में यह हुवाई (Huawei) और आंध्र प्रदेश में जेडटीई (ZTE) की जगह ले लेगी। इस सौदे से नोकिया की पहुंच उन सर्किल में भी हो जाएगी, जहां वोडाफोन आइडिया का 50% से अधिक रेवेन्यू आता है।