वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कहा कि मुंबई में 5G सर्विसेज का कमर्शियल लॉन्च मार्च 2025 में करने की योजना है। इसके अलावा दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़ और पटना में अप्रैल 2025 में 5G लॉन्च किया जाएगा। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने इस वर्ष के दौरान अपने 4G कवरेज और कैपिसिटी को तेजी से बढ़ाया है। पिछले नौ महीनों में टेलीकॉम कंपनी ने अपने 4G पॉपुलेशन कवरेज को ~4.1 करोड़ तक बढ़ाया, जो कि दिसंबर 2024 के अंत में 107 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि मार्च 2024 में यह 103 करोड़ था।