Credit Cards

हास्यास्पद है कि कोई क्रिप्टो खरीद रहा है...दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर ने क्यों Crypto में निवेश को बताया बेवकूफी

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हथवे (Berkshire Hathaway) के वाइस चेयरमैन और 99 वर्ष के दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर (Charlie Munger) क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर निगेटिव हैं। उनका कहना है कि यह बहुत हास्यापद है कि इसे कोई खरीद रहा है, यह बहुत बड़ी बेवकूफी है। चार्ली ने ये बातें द डेली जर्नल की सालाना वर्चुअल बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे मंजूरी नहीं देनी चाहिए

अपडेटेड Feb 16, 2023 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में 99 वर्ष के दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर ने वाल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख में अपनी राय व्यक्त की थी कि अमेरिका को भी चीन के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और क्रिप्टो को प्रतिबंधित करना चाहिए।

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हथवे (Berkshire Hathaway) के वाइस चेयरमैन और 99 वर्ष के दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर (Charlie Munger) क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर निगेटिव हैं। उनका कहना है कि यह बहुत हास्यापद है कि इसे कोई खरीद रहा है, यह बहुत बड़ी बेवकूफी है। चार्ली ने ये बातें द डेली जर्नल की सालाना वर्चुअल बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे मंजूरी नहीं देनी चाहिए। हाल ही में उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख में अपनी राय व्यक्त की थी कि अमेरिका को भी चीन के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और क्रिप्टो को प्रतिबंधित करना चाहिए। उनके इस रुझान को लेकर ट्विटर यूजर्स का मिला-जुला रुझान दिख रहा है।

SRL Diagnostics IPO: Fortis की डायग्नोस्टिक्स कंपनी की आईपीओ लाने की तैयारी, चेक करें इस सेग्मेंट में मार्केट का हाल

क्या है ट्विटर यूजर का रिस्पांस


ट्विटर पर यूजर्स का मिला-जुला रिस्पांस दिख रहा है। एक यूजर का कहना है कि चार्ली ने बुद्धिमानी की बात कही है। अभी तक कोई भी ऐसा नहीं मिला है जिसने बिटकॉइन का एक भी इस्तेमाल बताया हो जहां यह वैकल्पिक यानी मौजूदा मनी सिस्टम से बेहतर हो, सिवाय फिरौती के।

वहीं एक यूजर ने मंगर जैसे दिग्गज के क्रिप्टो विरोध को लेकर निराशा जताई है। यूजर के मुताबिक क्रिप्टो का कुछ गलत कामों में भी इस्तेमाल हो रहा है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यह नई तकनीक और एसेट क्लास है। यूजर के मुताबिक फाइनेंस और रिकॉर्डकीपिंग की दुनिया में इस तकनीक का दखल बढ़ सकता है।

एक यूजर ने लिखा है कि चार्ली मंगर अपनी उम्र की वजह से डॉलर को सपोर्ट करते हैं। यूजर के मुताबिक उनके समय में डॉलर की वैल्यू करीब 99 फीसदी थी लेकिन अब यह महज 3 फीसदी रह गई है। ऐसे में यूजर का कहना है कि चार्ली मंगर को डॉलर ने अमीर बनाया तो वे इसे सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं जो अभी 20 से 30 साल के हैं यानी कि जब पैदा हुए थे, डॉलर की वैल्यू महज 8 फीसदी रह गई थी जो अब 3 फीसदी है तो ऐसे लोगों के लिए डॉलर कैसे सही है?

कौन हैं Charlie Munger

चार्ली मंगर द डेली जर्नल के शेयरहोल्डर और बोर्ड मेंबर हैं। पिछले साल उन्होंने इसके चेयरमैन का पद छोड़ा था। डेली जर्नल की सालाना बैठक में चार्ली मंगर मार्केट वोलैटिलिटी, फेडरल रिजर्व के रेट हाइक, क्रिप्टोकरेंसीज और चीन में निवेश इत्यादि से जुड़े विषयों पर सलाह देते हैं। चार्ली मंगर वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हथवे के वाइस चेयरमैन हैं और बफेट के लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।